प्यार में क्यों जरूरी है प्यार जताना, कोई आपसे पूछे उससे पहले यहां जाने
बिना प्यार के हर कोई भी रिश्ता नहीं चल सकता और ना ही आगे बढ़ सकता है। प्यार करना और प्यार जाताना दोनों अलग अलग बातें है। प्यार आप चाहे कितना भी कर ले मगर उस प्यार को बताएँगे नहीं तो आपके प्यार की कोई कीमत नहीं होगी। आप जितना प्यार करें उतना प्यार जताने की जरूरत है ताकि जिसको आप प्यार करते है उसे आपके प्यार का और आपके जज्बातों का पता चले और आपको समझ सके। आज हम बात करेंगे कि प्यार करते करते प्यार जताना क्यों और कितना जरूरी है।

1. रिश्ते को बनाए रखने के लिए
कोई भी रिश्ता बनाने के लिए या जोड़ने के लिए जरुरी है की सामने वाले को आपके प्यार का एहसास हो और उस प्यार का एहसास तभी होता है जब उस प्यार को जताया जाय। हर रिश्ते में प्यार जताने के अलग अलग तरीके और शब्द का प्रयोग किया जाता है, लेकिन रिश्ता हमेशा तभी बना रह पता है जब उसमे प्यार का एह्साह बना रहता है।
2. रिश्ते में मिठास लाने के लिए
हर रिश्ते में एक मिठास जरुरी होती है और वो मिठास आती है हमारे प्यार जताने के तरीकों से। जैसे जैसे जिस जिस तरह से हम प्यार जताते है सामने वाला उस प्यार को उतना ज्यादा एहसास करता है। कोई भी रिश्ता तब तक बना रहता है जब तक उसमे प्यार की मिठास बनी रहती है। और रिश्ते में मिठास भरने के लिए प्यार जताते रहना चाहिए।
3. सामने वाले को उसकी अहमियत दिखाने के लिए
जब हम किसी को प्यार जताते हैं तब उसको अपनी अहमियत पता चलती है। ये पता चलता है कि सामने वाले की हमारी ज़िन्दगी में कितनी जरूरत है, कितनी एहमियत है। उसके बिना हमारी ज़िन्दगी गुजर तो सकती है लेकिन ख़ुशी की कमी रह जाती है। प्यार जताने से सामने वाले को उसकी हमारी जिंदगी में मौजूदगी का एहसास होता है। sad girl pic
4. लम्बे समय तक रिश्ता बनाए रखने के लिए
किसी भी रिश्ते को लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए जरुरी है की हम अपने प्यार को जताते रहें। रिश्ता बनाना आसान है लेकिन उस रिश्ते को लम्बे समय तक निभाये रखना मुश्किल होता है। लेकिन जब हम सामने वाले को अपना प्यार जताते रहते हैं तो वह रिश्ता सालो साल बढ़ते जाता है और प्यार भरे रिश्ते से जिंदगी शुकून से चलती है।
5. अपनापन जताने के लिए
जब हम किसी से प्यार जताते हैं तो सामने वाले को अपनापन का एहसास होता है और अपनेपन का एहसास हर रिश्ते के लिए जरुरी होता है। अपनापन होने से हर कोई अपनी मन की बात और दिल का दर्द सब खुल कर बता देता है और अपनापन का एहसास तब होता है जब हम अपनी बातों से, देखभाल से, सामने वाले को प्यार जताते हैं।
2 thoughts on “प्यार में क्यों जरूरी है प्यार जताना, कोई आपसे पूछे उससे पहले यहां जाने”